● लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है — नेपोलियन को ● जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन- सा था — प्रशा ● बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था — फ्रांस से ● बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था — विलियम प्रथम ने ● हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था — 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में ● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया — 1920 ई., हिटलर ने ● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था — नाजी पार्टी ● हिटलर की आत्मकथा का नाम क्या है — मेरा संघर्ष (माई स्ट्रगल) ● जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई — 4 अप्रैल, 1933 ई. ● ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ यह नारा किसने दिया — हिटलर ने ● हिटलर की विस्तारवादी नीति का शिकार सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्र हुआ — ऑस्ट्रिया ● हिटलर ने आत्महत्या कब की — 30 अप्रैल, 1945 ई. ● जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है — फ्रेडरिक लिस्ट को ● सात सप्ताह का युद्ध अथवा ऑस्ट्रिया- पर्शिया युद्ध कब हुआ — 1866 में ● जर्मनी का एकीकरण कब हुआ — 18 जनवरी, 1871 ई. ● फ्रैंकफुर्ट की संधि किस-किस के मध्य हुई — फ्रांस और प्रर्शिया के मध्य ● फ्रैंकफुर्ट का संधि कब हुई — 10 मई, 1871 ई. ● चीन में गणतंत्र शासन पद्धति का जन्म कब हुआ — 1911 ई. ● चीन की राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है — सनयात सेन ● सनयाता सेन की मृत्यु कब हुई — 1925 ई. ● चीन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ — अप्रैल 1927 ई. ● ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है — जॉन हे ● चीन में ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है — डेंग जियोपिंग |