EG PAGE
         Login Q&A Books
पानी के बारे में तथ्य – Interesting Facts about Water
1 . पानी ही ऐसा एकमात्र पदार्थ है जो द्रव, ठोस और गैस तीनो ही अवस्था में प्राकृतिक तापमान पर पाया जाता है।
2 . पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिल कर बना है इसमें दो हाइड्रोजन तत्व एक ऑक्सीजन तत्व के साथ मिल कर पानी(H2O)का एक अणु बनाता है।
3 . पानी हमारी प्रकति में अकेला ऐसा पदार्थ है जो ठोस रूप में द्रव रूप से भी हल्का होता है यही वजह है की बर्फ पानी पर तैरती है।
4 . हमारी धरती पर तीन-चौथाई पानी है लेकिन पीने योग्य पानी सिर्फ 1% ही है।
5 . ये प्रकति का वरदान ही है की पानी सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में मिलता है वरना धरती पर जीवन असम्भव होता।
6 . पानी को ” Universal Solvent ” बोला जाता है क्योंकि इसके अंदर अधिकांश पदार्थो को अपने अंदर घोलने की छमता होती है।
7 . हैरान करने वाली बात तो ये है एक ग्लास पानी में जितने अणु होते है उतने ग्लास तो पानी भी नहीं होगा पूरी धरती पर।
8 . गरम पानी से बर्फ जल्दी जम जाती है जबकि ठन्डे पानी से बर्फ ज़माने में ज्यादा समय लगेगा।
9 . वयस्क व्यक्ति का शरीर 70% पानी का बना होता है और एक जन्मे बच्चे में 80% वजन पानी का ही होता है।
10 . एक स्वस्थ व्यक्ति दिन भर में करीबन 11 लीटर पानी पी सकता है।
11 . Pure Water का ना तो कोई रंग होता है ना कोई गंध और ना ही कोई स्वाद।
12 . 80% पानी धरती की सतह पर है और 20% जमीन के अंदर और वाष्प के रूप में हवा में है।
13 . हमारा दिमाग का 75% , हड्डियों का 25 % और खून का 83% हिस्सा पानी से ही बना है।
14 . एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए एक दिन में कम से कम 2 लीटर पानी तो पीना ही चाहिए | हम अपने पुरे जीवनकाल में करीबन 75000 लीटर तक पानी पी जाते है।
15 . पूरी दुनिया में लगभग 200 करोड़ लोगो को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता है।
16 . 80% बीमारियों की वजह पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया है हर साल 34 लाख लोग पानी से उत्पन्न बीमारियों के कारण मर जाते है।
17 . एक पतले से पाइप में पानी गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध ऊपर की तरफ चढ़ जाता है इस पाइप को capillary tube कहते है।
18 . 1 kg चावल उगाने के लिए करीबन 1900 लीटर पानी लग जाता है।
19 . एक हाथी 5 किलोमीटर की दूरी से ही सूंघ कर पानी की उपस्थिति का पता लगा सकता है।
20 . 1936 में रूस ने एक ऐसा कंप्यूटर तैयार किया था जो पानी से चलता था।
दोस्त अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया शेयर कर दें

Description:

No Description Available.
To comment here,
you need to Login or Register




Login Register
Oops! No friends or Follower??? Close
  1. Now It's time to let the People know about you on EG PAGE.
  2. you can make friends that you know by Searching, Use Search Box given above.
  3. Or You may need to follow the person you are interested on, Use Search Box.
  4. Or you can invite new one using "Invite Box" using his Email.
  5. If you are facing problem on EG PAGE, Use "Problem working on EG PAGE" given Below.

Feedback Close
Name/User-ID: *
Email: *
Close